Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Six

पाठ ४ – सोना और लोहा

सोना और लोहा दो धातुएँ हैं। दोनों का अपना-अपना महत्त्व है। सोना सुनहला और चमकदार होता है। यह सबको प्रिय होता है। परंतु मनुष्य के विकास में लोहे का योगदान कहीं अधिक है। सोने को लोहे के स्थान पर प्रयोग नहीं किया जा सकता ।

शान – ठाट-बाट 

धनिक – धनवान 

मूल्य – महत्त्व, कीमत 

श्रमिक – मजदूर

तलाश – खोज

 

मुहावरा

दिन लद जाना – बीती बात होना

वाक्य : जो कार्य जरूरी हो उसके लिए अगर दिन लद जाना तो भी उस कार्य को करके ही दम लेना चाहिए।

 

कहावत

तू डाल-डाल, मैं पात-पात – तुम निपुण हो परंतु मैं तुमसे अधिक निपुण हूँ ।

वाक्य : शतरंज के खेल में दोनों खिलाड़ी “तू डाल-डाल मैं पात-पात” का खेल खेल रहे हैं कोई हारता हुआ नहीं दिख रहा।

अध्ययन कौशल

विभिन्न धातुओं के नाम और उनसे बनने वाली वस्तुऍं लिखो ।

उत्तर: कुछ विभिन्न धातुओं के नाम और उनसे बनने वाली वस्तुएं हैं:

१. आयरन (Iron) – सीढ़ियाँ, गाड़ियाँ, इन्डस्ट्रीयल उपकरण

२. सिल्वर (Silver) – गहने, बर्तन, सिक्के

३. गोल्ड (Gold) – गहने, सिक्के, अंगूठी

४. कॉपर (Copper) – तांबे के बर्तन, तांबे की तार, इलेक्ट्रिकल वायर्स

५. लेड (Lead) – बैटरी, गोलियों का निर्माण

६. आलूमिनियम (Aluminum) – फॉइल, कैन्स, एरोप्लेन्स

७. निकल (Nickel) – मोबाइल बैटरी, स्टेनलेस स्टील

८. टिन (Tin) – टिन कैन्स, लैकर, सॉल्डर

९. जिंक (Zinc) – डायकास्टिंग, गैलवेनाइजिंग, बैटरी

विचार मंथन 

।। आराम हराम है ।।

भाषा की ओर

निम्नलिखित शब्दों में प्रत्यय लगाकर लिखो।

IMG 20231011 110808 पाठ ४ – सोना और लोहा

उत्तर:
(१) सुंदरता
(२) गुणवान
(३) डरावना
(४) दैनिक
(५) घबराहट
(६) उपयोगी

सुनो तो जरा

बस / रेल स्थानक की सूचनाऍं ध्यानपूर्वक सुनकर सुनाओ ।

उत्तर: 

१. बस स्थानक की सूचना 

स्थान: माथेरान एस टी बस स्टैंड यात्रीगण कृपया ध्यान दें। माथेरान से मुंबई जाने वाली दो बसों के समय में परिवर्तन किया गया है। सुबह ९ बजकर ३० मिनट पर रवाना होने वाली बस अब १० बजकर ११ मिनट पर रवाना होगी तथा सुबह ११ बजे रवाना होने वाली बस दोपहर १२ बजे रवाना होगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है। धन्यवाद! 

 

२. रेल स्थानक की सूचना –

स्थान: दादर रेलवे कार्यालय । नमस्कार! हम दादर के केंद्रीय कार्यालय से बोल रहे हैं। ट्रैक नंबर दो पर मरम्मत कार्य चालू होने के कारण आज दोपहर चार बजे तक सी. एस. टी. से माटुंगा की दिशा में जाने वाली सभी डाउन गिाड़याँ ट्रैक नंबर एक से चलाई जाएँगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है। धन्यवाद !

बताओ तो सही

थर्मामीटर में किस धातुका प्रयोग होता है, बताओ ।

उत्तर: पारा को थर्मामीटर में प्रयोग किया जाता है। थर्मामीटर में पारा एक स्थिर धातु होता है जिसका विस्तार तापमान पर बदलता है। पारा के घटने या बढ़ने के आधार पर, थर्मामीटर तापमान को मापता है और दिखाता है।

वाचन जगत से

दुकानों के नाम फलक पढ़ो और उनका अभिनय करो ।

उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।

मेरी कलम से

अंकुरित अनाजों की सूची बनाओ और उपयोग लिखो।

उत्तर: अंकुरित अनाज में भरपूर मात्रा में लगभग सभी पोषक तत्त्व होते हैं जो रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाते हैं, हिमोग्लोबिन, कैल्शियम, विटामिन और मिनरल्स इनमें पर्याप्त मात्रा में होते हैं। इनसे हमें प्रोटीन मिलता है। ये वजन नियंत्रित रखते हैं, पाचनशक्ति बढ़ाते हैं। अंकुरित अनाज में फाइबर अधिक मात्रा में होता है। अतः कब्ज, गैस, अम्लपित्त की शिकायत नहीं रहती। वास्तव में यह ज्यादा पौष्टिक, कम खर्चीला, दुष्परिणाम रहित और बनाने में आसान एक लाभकारी भोजन है। यह एक प्राकृतिक पौष्टिक आहार है जो हमें चुस्त-दुरुस्त रखता है।

(i) अंकुरित मूंग

(ii) अंकुरित मसूर

(iii) अंकुरित चना

(iv) अंकुरित मूँगफली के दाने

(v) अंकुरित गेहूँ

(vi) अंकुरित मोठ

(vii) अंकुरित चौलाई

(viii) अंकुरित मटर आदि

सदैव ध्यान में रखो

प्रत्येक का अपना-अपना महत्त्व होता है।

जरा सोचो ….. चर्चा करो

यदि खनिज तेल का खजाना समाप्त हो जाए तो…

उत्तर: ‘खनिज तेल नहीं अपार, संरक्षण करें इसे हर बार’ तख्ती पर लिखा घोष वाक्य पढ़कर ख्याल आया कि खनिज तेल समाप्त हो गया तो? हमारे वाहन कैसे चलेंगे? और बिना वाहन के तो जिंदगी की रफ्तार ही रुक जाएगी। खाना पकाने की गैस नहीं होगी। कई कल कारखाने बंद पड़ जाएँगे। उनमें काम करनेवाले हजारों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे देश की प्रगति रुक जाएगी अतः हमें उसके संरक्षण हेतु उपाय योजना करनी चाहिए। खनिज तेल सीमित मात्रा में उपलब्ध है अतः हमारा दायित्व बनता है कि इसका संरक्षण करें और आनेवाली पीढ़ी के लिए संभालकर रखें। इसके लिए जनजागृति की आवश्यकता है, खासकर स्कूली बच्चों में क्योंकि वे ही देश का भविष्य है।

सही या गलत बताओ ।

१. युद्‌ध में लोहे के ही अस्त्र-शस्त्र काम देते हैं। 

उत्तर: सही

 

२. रोटियाँ भी सोने के तवे पर सेंकी जाती हैं।

उत्तर: गलत

 

३. श्रम में ही जीवन की सफलता है। 

उत्तर: सही

 

४. जो काम करेंगे, उन्हीं का अब सम्मान नहीं होगा ।

उत्तर: गलत

खोजबीन

रुपयों (नोट) पर लिखी कीमत कितनी और किन भाषाओं में अंकित है, बताओ ।

उत्तर: नोट की कीमत १७ भाषाओं में अंकित है। ये भाषाएँ हैं –

हिंदी

अंग्रेजी 

आसामी 

बांग्ला 

उर्दू

गुजराती  

कश्मीरी 

कोंकणी

मलयालम 

मराठी 

नेपाली 

उड़िया

पंजाबी 

संस्कृत 

तमिल 

तेलगू

स्वयं अध्ययन

सद्‌गुणों को आत्मसात करने के लिए क्या करोगे, इसपर आपस में चर्चा करो ।

उत्तर: सद्गुणों को आत्मसात करने के लिए, मैं आत्म-जागरूकता का अभ्यास करके, अपनी ताकत और कमजोरियों की जांच करके शुरुआत करूंगा। मैंने ईमानदारी, दयालुता और लचीलेपन जैसे विशिष्ट गुणों को विकसित करने का स्पष्ट इरादा रखा है। इन गुणों को अपनाने वाले रोल मॉडल मुझे प्रेरित करेंगे। नियमित माइंडफुलनेस अभ्यास से मुझे अपने कार्यों और विचारों पर विचार करने में मदद मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वे मेरे चुने हुए गुणों के साथ संरेखित हों। दैनिक प्रतिज्ञान और जर्नलिंग सद्गुणों की खेती के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करेगी। मैं वास्तविक जीवन स्थितियों में सद्गुणों का अभ्यास करने के लिए दयालुता और सेवा के कार्यों के अवसरों की भी तलाश करूंगा। अंत में, मैं अपने आप में धैर्य रखूंगा, यह समझकर कि सद्गुण विकास एक आजीवन यात्रा है जिसमें समर्पण और आत्म-करुणा की आवश्यकता होती है।

निम्नलिखित शब्दों का रोमन लिपि में लिप्यंतरण करो ।

IMG 20231011 110845 पाठ ४ – सोना और लोहा

उत्तर:

IMG 20231011 110908 पाठ ४ – सोना और लोहा

निम्नलिखित कारकों का अपने वाक्यों में प्रयोग करो ।

ने

उत्तर: मैंने नई कलम से पत्र लिखा।

 

को

उत्तर: व्यायाम को टालना उचित नहीं ।

 

से

उत्तर: हमारे घर शहर से मेहमान आए हैं।

 

का, की, के

उत्तर: राम की चाची ने गाँव के बगीचे का रूप ही बदल दिया।

 

में, पर

उत्तर: रमेश ने गाँव में पाठशाला खोली और लोगों पर शिक्षा का रंग जमाया।

 

अरे!

उत्तर: अरे! कोई मेरी बात तो सुनो।