पाठ ३ – कठपुतली
हमारे समाज में अनेक अंधविश्वास फैले हुए हैं। जैसे- काली बिल्ली द्वारा रास्ता काट जाना, किसी काम की शुरुआत होते ही किसी का छींक देना आदि। इस पाठ में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और अंधविश्वासों से दूर रहने का संदेश दिया गया है।
आजमाना – उपयोग अथवा प्रयोग करके देखना
असर – परिणाम
ठिठकना – सहसा रुकना
मुहावरा
बंटाधार करना – पूरी तरह बरबाद करना
वाक्य : शराब और जुए ने रमेश का घर बंटाधार कर दिया।
विशेषता हमारी
चित्र देखकर विशेषणयुक्त शब्द बताओ और उनका वाक्यों में प्रयोग करो ।
उत्तर:
विशेषणयुक्त शब्द : काली मछली, सुंदर फूल, थोड़ा नमक, एक लीटर दूध, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान, आठ कलमें यह पुस्तक हरा-भरा वृक्ष।
वाक्य में प्रयोग :
(१) काली मछली तैर रही है।
(२) गुलाब का सुंदर फूल खिला है।
(३) सब्जी में थोड़ा नमक डाल दो
(४) एक लिटर दूध दीजिए।
(५) मेरे पास आठ कलमें हैं।
(६) यह पुस्तक मैंने पढ़ ली है।
(७) मैदान में एक हरा-भरा वृक्ष है।
(८) प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
जरा सोचो ……… लिखो
यदि तुम्हें अलादीन का चिराग मिल जाए तो…
उत्तर: यदि मुझे अलादीन का चिराग मिल जाए, तो मेरी पहली इच्छा होती कि सभी मानवों को खाना, पानी और आवास मिले, ताकि कोई भूखा न रहे। मेरी दूसरी इच्छा होती कि शिक्षा सभी के लिए मुफ्त हो, ताकि हर कोई पढ़ सके और बेहतर जीवन जी सके। और मेरी तीसरी इच्छा होती कि पृथ्वी का प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे और हर कोई ज़िन्दगी का आनंद उठा सके।
स्वयं अध्ययन
उपलब्ध सामग्री से कठपुतली बनाओ और किसी कार्यक्रम में उसका मंचन करो ।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
भाषा की ओर
निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग लगाकर लिखो ।
उत्तर:
(i) अपशकुन
(ii) निडर
(iii) सुस्वागत
(iv) अव्यावहारिक
(v) कुप्रथा
(vi) भरपूर
खोजबीन
अंधश्रद्धा के कारण और उसे दूर करने के उपाय ढूँढ़ो और किसी एक प्रसंग को प्रस्तुत करो ।
उत्तर: किसी भी बात को बिना सोच समझ के बिना किसी आधार के मानना- अंधश्रद्धा है। सदियों से चली आयी हमारी मान्यताएँ, मृत्यु का डर, पाप से मिलनेवाला दंड, आर्थिक नुकसान आदि कई कारण हैं जो हमें अंधविश्वासी बना देते हैं। अंधश्रद्धा को दूर करने का एकमात्र उपाय है। अपने आप पर भरोसा कड़ी मेहनत, लगन और संकल्प से अपने पथ पर चलनेवालों को मंजिल मिल ही जाती है। अपने मन का डर भगाना होगा और हमें टोने-टोटके न कर कर्मठ बनना होगा, क्योंकि ‘उद्यम से क्या हो सकता है पूछो, तुम इतिहास से सच्चाई को सहजता से स्वीकार करना होगा। तभी हम अंधश्रद्धा की दलदल से बाहर निकलेंगे।
अंधविश्वास या अंधश्रद्धा को पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकते लेकिन लोगों को अंधविश्वास का सहारा लेकर शोषण करनेवालों से बचाना चाहिए। लोगों को वैज्ञानिक दृष्टि से सोचना सीखाना चाहिए। उनके मन में सकारात्मकता, आत्मविश्वास के जरिये लोगों को अंधश्रद्धा के प्रभाव से दूर रखने के लिए कोशिश करनी चाहिए। उन्हें श्रद्धा और अंधश्रद्धा का फर्क समझाने के लिए उचित मार्गदर्शन करना चाहिए। अंधश्रद्धा निर्मूलन कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। कर्म करने से ही इच्छित फल मिलेगा यह धारणा लोगों की अंधश्रद्धा कम करने में मदद कर सकती है। विज्ञान के इस युग में तर्क के आधार पर समस्या का हल ढूँढ़ना चाहिए।
सुनो तो जरा
चुटकुले, पहेलियाँ सुनो और किसी कार्यक्रम में सुनाओ ।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
बताओ तो सही
किसी एक संस्मरणीय घटना का वर्णन करो ।
उत्तर: यह संस्मरणीय घटना उस दिन की है, जब मैंने पहली बार समुंदर के किनारे जाकर तैरा। जब मैं पानी में कूदा, तो मेरा दिल आसमान में उड़ने लगा। समुंदर की लहरों ने मुझे गोद में उठाया और वाहन खुशी की लहरें उत्पन्न की। मैंने कई रंगीन जलप्राणियों को देखा और खुद को स्वतंत्रता की एक अद्वितीय अनुभव के रूप में महसूस किया। यह घटना मेरे जीवन का एक यादगार पल बन गई है, जिसने मुझे प्राकृतिक सौंदर्य और जीवन की महत्वपूर्णता का अहसास कराया।
वाचन जगत से
हितोपदेश की कोई एक कहानी पढ़ो और उससे संबंधित चित्र बनाओ ।
उत्तर:छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
मेरी कलम से
हिचकी आने जैसी क्रियाओं की सूची बनाकर उनके कारण लिखो ।
उत्तर:
छींक आना :
साँस लेते वक्त हमारे नाक से प्राणवायु के अतिरिक्त वायरस व धूल-मिट्टी के कण भी शरीर में चले जाते हैं। इससे हमें छींक आती है। इसके अतिरिक्त सर्दी व एलर्जी के कारण भी छींक आती है।
हिचकी आना :
कभी-कभी भोजन करते वक्त श्वास नलिका में भोजन चले जाने से हिचकी आती है। इसके अतिरिक्त पाचनक्रिया में गड़बड़ी की वजह से भी हिचकी आती है।
हाथ में खुजली होना :
फूड एलर्जी व इन्फेक्शन की वजह से हमारे हाथों में खुजली होती है। इसके अलावा कभी-कभी हम किसी गंदी अथवा खुजली वाली चीजों को हाथों से छू लेते हैं, तो भी खुजली होती है।
सही विकल्प चुनकर वाक्य फिर से लिखो ।
१. एक कठपुतली हाथ में एक ………. लेकर आई ।
(छड़ी, फूल, नारियल)
उत्तर: नारियल
२. सारी कठपुतलियाँ………. खड़ी हो गईं।
(ठिठककर , भागकर, सहमकर)
उत्तर: ठिठककर
३. जिसे लोग ………. समझते हैं।
(श्रद्धा, विश्वास, अंधविश्वास)
उत्तर: अंधविश्वास
४. सारा ………. ही छींक रहा है।
(शहर, मोहल्ला, नगर)
उत्तर: मोहल्ला
अध्ययन कौशल
नए शब्दों को शब्दकोश में से ढूँढ़कर वर्णक्रमानुसार लिखाे।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
सदैव ध्यान में रखो
बिना सोचे विचारे किसी बात पर विश्वास ना करें।
विचार मंथन
।। विज्ञान का फैलाओगे प्रकाश तो होगा अंधविश्वास का नाश ।।
नीचे दी गई संज्ञाओं का वाक्यों में प्रयोग करो ।
१. पानी :
उत्तर: अकाल के कारण पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है।
२. भीड़ :
उत्तर: मेले में बहुत भीड़ थी।
३. ईमानदारी :
उत्तर: सारा शहर रामू की ईमानदारी की मिसाल देता है ।
४. हाथी :
उत्तर: उस दिन चौपाटी पर मैंने हाथी की सवारी की।
५. भारत :
उत्तर: भारत में सर्वत्र विविधता में एकता दिखाई देती है ।
नीचे दिए सर्वनामों के चित्र देखो, पहचानो और वाक्यों में प्रयोग करो । (तुम, कोई, हम, आप)
उत्तर:
(i) आप – आप हमारे प्रेरणा स्त्रोत हो ।
(ii) हम – हम साथ में अध्ययन करेंगे।
(iii) कोई – दरवाजे पर कोई है।
(iv) तुम – तुम मेरी मदद करोगी क्या ?