पाठ १६ – बचाव
प्राकृतिक विपदाएँ कौन-कौन-सी हैं, लिखो ।
उत्तर: प्राकृतिक आपदाएँ आती हैं तब मनुष्य बेबस और लाचार हो जाता है । हर वर्ष भूकंप, बाढ़, आदि आपदाओं की मार मनुष्य सह रहा है । जब भूकंप आता है तो उसकी बनी बनाई बस्तियाँ उजड़ जाती हैं । कुछ ही मिनटों में नगर नष्ट-भ्रष्ट हो जाता है । इमारतें खंडहर में तबदील हो जाती है । पुल गिर जाते हैं । सड़कें धँस जाती हैं। जमीन में गड्ढे, दरारें पड़ जाती हैं । उन दरारों में से पानी, रेत ऊपर उछलता है। बाढ़ की स्थिति बन जाती है । कई लोग जान से हाथ धो बैठते हैं । क्षणभर में सबकुछ इतना भयंकर हो जाता है कि पहले जैसा फिर से बनाने में सालों लग जाते हैं ।