पाठ १२ – बचत
अन्न, जंगल, बिजली, पानी-है सभी बचाना ।
पैसों की बचत करो-जीवन को अब है सजाना ।
प्र. दैनिक जीवन में किसकी बचत करना है?
उत्तर:
अन्न
पैसा
बिजली
जंगल
पानी
कागज – पेन्सिल
प्र. अन्नपानी के बगैर जीवन संभव नहीं है, इसका कैसे प्रमाण हो सकता है?
उत्तर: अन्नपानी के बगैर जिंदगी की कल्पना ही नहीं की जा सकती। इनका महत्त्व समझ में आने पर उसकी बर्बादी न करने की कोशिश की जा सकती हैं। अतः बच्चों में जागरूकता लाना आवश्यक है। थाली में जूठन छोड़कर अन्न की बरबादी नहीं करनी चाहिए। भोजन बचा हो तो उसे अन्य भूखे, गरीब लोगों में बाँटकर सड़ने से बचाया जा सकता है। ठीक वैसे ही पानी भी बेवजह न बहाकर हम बर्बाद होने से बचा सकते हैं। वर्षाजल को संचित कर उसका उपयोग करना, पानी का पुनः प्रयोग करना आदि उपाय भी कारगर सिद्ध होंगे।