Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Five

पाठ ९ - मुझे पहचानो

IMG 20230402 015017 पाठ ९ – मुझे पहचानो

प्रश्न १) आकारों के नाम बताओ l

उत्तर:

१) वर्ग आकर

इस में चार समान भुजाएँ होती हैं l घड़ी, कॅरम, रुमाल वर्गाकार के उदहारण हैं l

 

२) आयताकार 

आयताकार में चार भुजाएँ होती हैं l आमने सामने की भुजाएँ एक समान होती हैं l श्यामपट्ट, लिफ़ाफ़ा, कम्पास श्यामपट्ट के उदहारण हैं l

 

३) त्रिकोण आकार 

इसे त्रिकोण या त्रिभुज आकर भी कहते हैं l इसमें तीन भुजाएँ होती हैं l समोसा, सैंडविच और यातायात का चिन्ह इस के उदहारण हैं l

 

४) षटकोण आकार

इसे षटभुज आकार भी कहते हैं l इस आकार की वस्तुओं में छह भुजाएँ होती हैं l उदहारण – वज़न, कंदील और तोरण l

 

५) शंकु आकार 

यह आकार शंख के समान होता है l उदहारण – सॅनता क्लॉज़ की टोपी, बर्थडे की टोपी और आइसक्रीम कोन l

 

६) वृत्त आकार 

गेंद, लड्डू वृत्त आकार की वस्तुएँ हैं l

 

७) बेलनाकार

यह आकार पाइप सरीखा होता है l उदहारण – बेलन, डिब्बा l

 

८) गोलाकार 

इसे घेराकार भी कहते हैं l उदहारण – साइकिल का पहिया, सिक्का, रोटी, पापड़ l