पाठ ३ – योग्य चुनाव
शब्दार्थ:
इनाम – पुरस्कार
प्र. इस कहानी से क्या सीख मिलती है बताओ।
उत्तर: दूसरों के दुख दूर करने से हमें मन की शांती मिलती है। दुखी व्यक्ति की मदद करने पर, उसके दुःखों को दूर करने पर उस व्यक्ति के मुँह से हमारे लिए आशीर्वाद निकलते हैं जो हमें जीवन में संघर्षो का सामना करने की शक्ति देते हैं। अतः यथाशक्ति दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उस पीड़ा को दूर करने वाला कर्मवीर इसीलिए तो मंत्री की परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ और नया मंत्री बना।