Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Five

पाठ १७ – निरीक्षण

पढ़ो, सोचो और लिखो

१. धूप में रखा पौधा हरा क्यों है?
उत्तर: एक पौधा हवा से कार्बन-डाई-ऑक्साइड और पानी लेकर अपना भरण-पोषण करता है । लेकिन धूप में रखने पर वह अपना भोजन स्वयं बनाकर स्वस्थ रहता है । धूप में रखे पौधे के साथ यही हुआ । इसलिए वह हरा-भरा है ।

 

२. कमरे में रखा पौधा क्यों मुरझा गया?
उत्तर: कमरे में रखे पौधे को हवा और पानी तो उपलब्ध था लेकिन धूप उपलब्ध नहीं हो सकी । धूप न होने की वजह से वह अपना भोजन नहीं बना सका। उसके पत्तों का हरापन इसलिए नष्ट होता गया और पत्ते पीले पड़ गए । अन्न के अभाव में पौधा मुरझा गया ।