Maharashtra Board Textbook Solutions for Standard Five

पाठ १२ - सपूत

प्रश्न १) तीनजण स्त्रियों ने अपने अपने बेटे की कौन सी विशेषताएँ बताईं?

उत्तर: पहली स्त्री ने अपने बेटे के बारे में बताते हुए कहा कि उस का बेटा बड़ा विद्वान है l वह शहर से बड़े बड़े ग्रंथ पढ़ कर आया है l आकाश के तारों के नाम बता देता है l उसे देश विदेश की सभी बातें पता हैं l दूसरी स्त्री ने जोश में आ कर अपने बेटे को बलवान बताया और कहा कि वह हर रोज़ पांच सौ दंड बैठक लगाता है l अखाड़े में जब ताल ठोक कर उतर पड़ता है, तो बड़े बड़े पहलवान उसका मुकाबला करने से घबराते हैं l अंत में तीसरे स्त्री ने अपने बेटे के बारे में कहा कि उसका बेटा सीधे साधे स्वभाव का साधारण किसान है, जो दिन भर खेत में मेहनत करता हैऔर शाम को घर का काम करता है l 

 

प्रश्न २) अच्छे लड़के/लड़की में कौन कौन से गुण होने चाहिए? 

उत्तर: अच्छे लड़के/लड़की को बड़ों का आदर सम्मान करने आना चाहिए l छोटों से प्यार भरा व्यव्हार करना चाहिए l घर के कामों में हाथ बंटाना चाहिए l अच्छे लड़के/लड़की को कर्तव्य और सेवा का बोध होना चाहिए l 

 

प्रश्न ३) पाठ के लेखक का नाम बताओ?

उत्तर: पाठ के लेखक का नाम ‘श्री कृष्ण’ है l