पाठ १ – गाँव और शहर
दिए गए चित्र का वर्णन अपने शब्दों में करो l
१)
उत्तर:
दर्शाया गया चित्र एक गाँव का है l चित्र में सब से ऊपर एक वाक्य लिखा हुआ है, जिस का अर्थ है कि गाँव की प्रगति होगी, तब ही देश की उन्नती होगी l
चित्र को देख कर समझ में आता है कि यह गाँव विकास की ओर बढ़ रहा है l गाँव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर नजर आ रहा है, और बिजली के खंबे भी दिखाई दे रहे हैं l जो यह दर्शाते हैं कि गाँव में बिजली उपलब्ध है l खंभों पर बल्ब भी लगे हुए हैं l समता विद्यालय नामक एक विद्यालय भी इस गाँव में है l विद्यालय के परिसर को बाढ़ से घेरा गया है l विद्यालय के पिछली ओर शौचालय भी बना है l विद्यालय परिसर में दो बालक एवं दो बालिकाएं खेल रहे हैं l दो लड़के और तीन लड़कियां कंधों पर बस्ते रखे विद्यालय की ओर आ रहे हैं l विद्यालय से कुछ ही दूरी पर कूड़ेदान रखा हुआ है,जिस पर तीन पक्षी बैठे हैं l कूड़ेदान की बायीं ओर घरों की कतार है l घरों के बीच में और गाँव की चारी ओर खूब पेड़ लगे हैं l पेड़ों से थोड़ा आगे की ओर एक कुआँ है l दो स्त्रियां, सर पर पानी से भरे घड़े ले कर जा रही हैं l उन के दाईं ओर एक स्त्री गोद में बच्चा लिए जा रही है l स्त्रियों के बायीं ओर एक पुरुष साइकिल से कहीं जा रहा है l पुरुष के बायीं ओर एक गाय खड़ी है l उस से थोड़ा आगे एक बालक रिंग को दौड़ा कर खेल रहा है l बालक से कुछ दूरी पर दो बकरियाँ खड़ी हैं l बकरियों के सामने की ओर खेत है l एक व्यक्ती खेत में ट्रैक्टर चला रहा है l खेत के बायीं ओर एक बैलगाड़ी खड़ी है l कुछ दूरी पर एक महिला अनाज सूप से झाड़ रही है l दूसरी ओर, एक महिला बड़ी बड़ी टोकरियों के साथ बैठी है l उसके ठीक पीछे रस्सी पर कुछ कपड़े सूख रहे हैं l उस के सामने की ओर चारपाई पर एक बालिका अपनी माँ के पाँव दबाते बैठी है l माँ उसे प्यार कर रही है l चारपाई के दाईं ओर एक महिला ज़मीन पर पापड़ सुखा रही है, पास ही उस की बेटी खड़ी है l इनके दाईं ओर एक मुर्गी और उस के दो बच्चे दाना चुग रहे हैं l उनके पास ही एक महिला गोद में एक बच्ची को लिए और एक बालक का हाथ पकड़े जा रही है l उनके पास से सर पर टोकरी उठाए, धोती कुर्ता पहने एक व्यक्ती जा रहा है l पास ही एक कुत्ता खड़ा है l
गाँव में ढ़ेरों पेड़ लगे हैं जिस से वातावरण बहुत स्वच्छ है l गाँव में बहुत स्वच्छता दिखाई दे रही है l चित्र में एक और वाक्य लिखा है l स्वच्छ ग्राम,स्वस्थ ग्राम l चित्र को देख कर आभास होता है कि गाँव विकसित हो रहा है l
२)
उत्तर:
दूसरा चित्र शहर का है l चित्र में कई वाक्यों का उल्लेख किया गया है जैसे कि शुद्ध हवा – पानी का तंत्र,स्वस्थ जीवन का मंत्र l स्वच्छ नगर,सुन्दर नगर l अनुशासन के साथ-देश का विकास l
चित्र में लिखे वाक्य की तरह शहर सच में सुन्दर और स्वच्छ दिखाई दे रहा है l शहर में साफ़-सुथरी कई मंजिला इमारतें दिखाई दे रही हैं l यह इमारतें रास्ते की दोनों ओर बनी हैं l शहर में जल आपूर्ति व्यव्स्था के अंतर्गत, इमारतों पर पानी की टंकियाँ लगी हैं l छतों पर डिश टीवी एंटीना लगे हुए हैं l शहर की सड़कें चौड़ी और साफ़-सुथरी हैं l सड़कों पर, बिजली के खंबों में बल्ब लगे हैं, जिनके कारण रात में भी सड़कें रोशन रहती हैं l सड़क के बीचोंबीच सुन्दर सा पानी का फव्वारा लगा है लुइस से वातावरण सूंड़ अथवा शीतल रहता है l शहर की सड़कों पर चलने वाले वाहनों को नियंत्रित करने हेतु ट्राफिक सिग्नल अर्थात यातायात संकेत भी लगा हुआ है l यातायात संकेत की जाती लाल बत्ती के कारण सड़क पर बस,कार,ऑटोरिक्शा, मोटरबाइक रुकी हुई हैं l कुछ पैदल राहगीर ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग कर के सड़क पार कर रहे हैं l सड़क के बीच बनी क्यारियों में सुन्दर फूल खिले हैं l सड़क पर एक बस रुकी है,जो दो मंजिला है, और कुछ लोग उस में सवार हो रहे हैं l सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बने हैं l चित्र में एक शॉपिंग माल भी हैl माल की ओर काफी भीड़ दिखाई दे रही है l
तो देखा आपने, गाँव और शहर में विविधता तो है, परंतु दोनों के मिलजुल कर विकास करने से देश की उन्नती सम्भव है l