पाठ ७ - स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है
शब्द वाटिका :
जर्जर – कमजोर
होमरूल – एक ऐतिहासिक आंदोलन
आशुलिपि – संकेत लिपि (शॉर्टहैंड)
नैतिक – नीति संबंधी
औचित्य – उपयुक्तता, उचित होने की अवस्था
कृतसंकल्प – जिसने पक्का संकल्प किया हो
मरुभूमि – बंजर भूमि, अनुपजाऊ भूमि
संवैधानिक – संविधान के अनुसार
अवगत कराना – परिचित कराना या बताना
मुहावरा :
आँखों से परदा हटाना – वास्तविकता से अवगत कराना
वाक्य : जब मुझे यह ज्ञात हुआ कि सादा ढंग से रहने वाला शेखर अमीर हैं तो मेरी आँखों से परदा हट गया।
मौलिक सृजन
टिळक जी द्वारा संपादित/प्रकाशित ‘केसरी’ समाचार पत्र की जानकारी संक्षेप में लिखो ।
उत्तर: केसरी एक मराठी भाषा का अखबार है जिसकी स्थापना १८८१ में बाल गंगाधर तिलक ने की थी। इस अखबार का इस्तेमाल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को आवाज देने के लिए किया जाता था। यह अखबार आज भी तिलक के वंशजों और केसरी मेहर ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किया जाता है। केसरी ने “देश का दुर्भाग्य” शीर्षक से एक लेख लिखा जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार की नीतियों का विरोध किया। परिणामस्वरूप, उन्हें छह साल के कठोर कारावास के तहत वर्मा के मांडले जेल में कैद कर दिया गया। अपने कारावास के दौरान, तिलक ने द आर्कटिक होम ऑफ़ द वेद और गीता रहस्य की रचना की। तिलक को २७ जुलाई, १८९७ को भारतीय दंड संहिता की धारा १२४(A) के तहत राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अंग्रेजों ने भारत में कानून की स्थापना की। सरकार के विरुद्ध विरोध की भावना भड़काने वाले व्यक्ति को तीन वर्ष के कारावास से लेकर आजीवन वनवास तक की सजा का प्रावधान था।
श्रवणीय
राष्ट्रीय त्योहारों पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा दिए गए वक्तव्य सुनो और मुख्य मुद्दे सुनाओ ।
उत्तर: भारत में तीन राष्ट्रीय त्योहार बड़े ही ज़श्न के साथ मनाते हैं। २६ जनवरी को भारत में सविंधान लागू होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस मनाते हैं। अंग्रेजों से भारत की आज़ादी को स्वतंत्रता दिवस के रूप मे १५ अगस्त को मनाया जाता है। २ अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिवस को हम गांधी जयंती के रूप में मनाते हैं। १५ अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं। भारत के राष्ट्रपति द्वारा २६ जनवरी को राजधानी में झंडारोहण किया जाता है। गांधी जयंती के दिन लोग गांधी जी को याद करते है और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। राष्ट्रीय पर्व पर भारत में राष्ट्रीय अवकाश धोषित किया गया है। ये तीनों राष्ट्रीय त्योहार भारतीयों में एकता की भावना को जागृत करते हैं। राष्ट्रीय पर्व हमारे अन्दर गौरव और देशभक्ति की नई चेतना भर देते हैं।
संभाषणीय
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध घोषवाक्यों की सूची बनाकर उनपर गुट में चर्चा करो ।
उत्तर: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध घोषवाक्यों की सूची :
१. इंकलाब जिंदाबाद – भगत सिंह
२. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा – मोहम्मद इकबाल
३. करो या मरो – महात्मा गांधी
४. वंदे मातरम – बंकिम चंद्र चटर्जी
५. सत्यमेव जयते – पंडित मदन मोहन मालवीय
६. आराम हराम है – जवाहरलाल नेहरू
७. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है – राम प्रसाद बिस्मिल
८. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा – बाल गंगाधर तिलक
९. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा – सुभाष चंद्र बोस
१०. खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है – अशफाक उल्ला खान
आजादी के मतवालों में जोश भरने के लिए आजादी के इन नारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l कुछ नारे तो आजादी की लड़ाई के दौरान सबकी जुबान पर चढ़े हुए थे l
लेखनीय
राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत चार पंक्तियों की कविता लिखो ।
उत्तर:
मेरा देश है सबसे महान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान
कहें इसे सप्तसिंधु, इंडिया
भारत और हिन्दुस्तान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।
एकता का ये पाठ सिखाये
कुदरत का हर रंग दिखाए
ईद हो या फिर हो दिवाली
मिल कर हम सब त्यौहार मनाये,
इंसानियत से है नाता सबका
इक दूजे में बसते प्राण
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।
पवन, पवित्र और सुन्दर है
धरती ये गुरुओं पीरों की
घर-घर में सुनाई जाती गाथा
योद्धाओं और वीरों की
इसलिए मेरी मातृभूमि पर
मुझे हर क्षण ही है अभिमान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान
कहें इसे सप्तसिंधु, इंडिया
भारत और हिन्दुस्तान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।
पठनीय
सुभद्राकुमारी चौहान की ‘झाँसी की रानी’ कविता पढ़ो ।
उत्तर: छात्रों को यह स्वयं करना चाहिए।
* सूचना के अनुसार कृतियाँ करो :-
(१) विधानों को पढ़कर गलत विधानों को सही करके लिखो :
१. टिळक जी ने कहा है कि, वे यद्यपि शरीर से जवान है किंतु उत्साह में बूढ़े हैं ।
उत्तर: गलत वाक्य
सही वाक्य : टिळक जी ने कहा है कि वे यद्यपि शरीर से बूढ़े हैं किंतु उत्साह में जवान हैं।
२. प्रांतीय सम्मेलन अंग्रेजों की देन है ।
उत्तर: गलत वाक्य
सही वाक्य : प्रांतीय सम्मेलन कांग्रेस की देन है।
(२) टिप्पणी लिखो :
१. लोकमान्य टिळक
उत्तर: लोकमान्य टिळक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे। वे कांग्रेस के अध्यक्ष थे। भारत को आजाद कराने के लिए उन्होंने सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधने की पूरी कोशिश की। ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ उनका मुख्य नारा था। उन्होंने अंग्रेजों से भारत छोड़ने को कहा। उन्होंने पूर्ण स्वतंत्रता की माँग की।
२. होमरूल
उत्तर: भारत को आजाद कराने के लिए टिळक जी ने भारत में ‘होम रूल लीग’ की स्थापना की थी। होम रूल लीग का एक ही उद्देश्य था : भारत को स्वतंत्र बनाना। घरेलू शासन के पीछे की भावना अमर और अविनाशी थी। वह धीरे-धीरे अपना काम कर रही थी।
(३) उत्तर लिखो :
१. लोकमान्य टिळक जी द्वारा दिया गया नारा :
उत्तर: स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।
(४) कृति पूर्ण करो :
उत्तर:
भाषा बिंदु
पाँच-पाँच सहायक और प्रेरणार्थक क्रियाओं का अपने स्वतंत्र वाक्यों में प्रयोग करो ।
उत्तर:
सहायक क्रिया:
चुकना – पिता जी अखबार पढ़ चुके हैं ।
लगना – माताजी खाना बनाने लगी ।
रहना – वे सिनेमा देख रहे हैं ।
सकना – वह अपना काम समय पर कर सका ।
चाहना – उसने अपना काम करना चाहा ।
प्रेरणार्थक क्रिया:
पढ़वाना – अध्यापक छात्रों से पाठ पढ़वाते हैं ।
लिखवाना – सीता अपने बच्चों से कविता लिखवाती है ।
करवाना – माँ ने घर का सारा काम अपने बच्चों से करवाया ।
खिलवाना – उसने हमें खाना खिलवाया ।
दिलवाना – राधा ने अपनी बीमार बहन को नर्स के द्वारा औषधि दिलवाई ।
उपयोजित लेखन
अपने विद्यालय में आयोजित ‘स्वच्छता अभियान’ का वृत्तांत लिखो । वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख आवश्यक है ।
उत्तर:
३ अक्टूबर, २०२२
मुंबई।
इस दिन मुंबई के नूतन विद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी भवन के संयोजक श्री रामजी मल्होत्रा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी अंजलि ने गुलदस्ता भेंट कर किया। स्कूल के प्रिंसिपल, श्रीमती। लता जी ने सभी छात्राओं को स्वच्छता अभियान की बधाई दी। अतिथि ने अपने वक्तव्य में स्वच्छता अभियान का महत्व भी बताया।
उन्होंने सभी को इस बात से अवगत कराया कि गांधी जी अपने जीवन में स्वच्छता को बहुत महत्व देते थे और सभी को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करते थे। इसके बाद कक्षा सातवीं से दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने हाथों में झाडू, झाडू आदि लेकर स्कूल के आसपास परिसर की सफाई का काम शुरू किया। स्वच्छता अभियान में सभी शिक्षकों ने भी भाग लिया।
सबने मिलकर स्कूल के आसपास पड़े कचरे की सफाई नहीं की। बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। इस प्रकार दोपहर में सफाई अभियान समाप्त हो गया।
स्वयं अध्ययन
पाठ में प्रयुक्त उद्धरण, सुवचन, मुहावरे, कहावतें, आलंकारिक शब्द आदि की सूची बनाकर अपने लेखन प्रयोग हेतु संकलन करो ।
उत्तर:
उद्धहरण – वें शब्द या वाक्य , जिसको पढ़ कर या सुनकर किसी का उद्धार होता है।
> स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा ।
सुवचन – वें सुंदर वचन जिसे सुन कर किसी को अपने जीवन का उद्देश प्राप्त हो जाए ।
> आत्मा अजर – अमर है ।
मुहावरा – शब्दों का वो समूह जिसका कोई विशेष अर्थ होता है ।
> आँखों से परदा हटाना।
कहावत – ज़्यादातर कहे जाने वाक्य ।
> आत्मा अमर और अविनाशी है ।
आलंकारिक शब्द – वें शब्द जिसके बोलने या लिखने में आलंकारिक अनुभूति होती है ।
> अज्ञातवास, मरुभूमि