विशेष अध्ययन के लिए पुस्तकें मँगाते हुए व्यवस्थापक के नाम पत्र लिखिए।

६०७, सहारा अपार्टमेंट,
मालकानी इस्टेट,
दत्तमंदिर रोड,
मालाड (पू),
मुंबई – ४०० ०७९

१५ जून, २०२४

 

सेवा में, 

मा. व्यवस्थापक, 

अजब पुस्तकालय, 

भवानी मंडप, 

मुंबई – ४०० ००१

 

विषय : विशेष अध्ययन के लिए पुस्तकें मँगाने हेतु।

 

माननीय महोदय,

आपके द्वारा भेजी गई पुस्तक सूची मुझे मिल गई, धन्यवाद। मुझे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विशेष अध्ययन की ज़रूरत है। इसलिए आपसे निवेदन है कि यह पत्र प्राप्त होते ही निम्नलिखित पुस्तकें वी. पी. पी. द्वारा शीघ्र भेज दें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि वह पोस्ट पार्सल तुरंत छुड़ा लूँगी।

क्र. पुस्तकों के नाम लेखक संख्या
(1)
गोदान
मु. प्रेमचंद
01
(2)
रेखा और रंग
डॉ. विनय एम. शर्मा
01
(3)
झूठा-सच
यशपाल
01
(4)
माधवी
भीष्म साहनी
01

आशा करती हूँ, पुस्तकें शीघ्र मुझ तक पहुँच जाएँगी।

 

भवदीया,

रीमा पवार

अधिक पत्रों के लिए :