वर्ग शुल्क माफ़ करने के लिए मुख्याध्यापक को पत्र लिखिए।
साईबाबा सोसायटी,
गांधी मार्ग,
भांडुप,
मुंबई – ४०० ०८१
१० जून, २०२४
प्रति,
मुख्याध्यापक,
स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल,
सिंधी सोसायटी,
चेंबूर,
मुंबई – ४०० ०७१
विषय : वर्ग शुल्क माफ़ करने के लिए प्रार्थना-पत्र।
मान्यवर महोदय,
सानुरोध निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्रा हूँ। मेरे पिता जी गरीब व्यक्ति हैं। उनकी मासिक आय 1200/- रु. है। घर का ख़र्च बड़ी कठिनता से चलता है। वे मुझे विद्यालय से निकालना चाहते हैं। वे मेरा शुल्क भरने में असमर्थ हैं।
मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा वर्ग शुल्क माफ़ करके मेरी सहायता करने का कष्ट करें ताकि मेरी पढ़ाई रुक न जाए।
आशा है कि आप मेरा वर्ग शुल्क माफ़ करेंगे और मुझपर दया करेंगे। कष्टार्थ क्षमाप्रार्थी हूँ।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,
मनीषा अग्रवाल
(कक्षा सातवीं ‘अ’, उपस्थिति क्रमांक 5)
अधिक पत्रों के लिए :