सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय दिन-रात ऊँची आवाज में रेकार्ड बजने के कारण पढ़ाई में बाधा पड़ती है। अतः उसकी ओर ध्यान खींचने के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखो।
४५, राम गली,
सोलापुर – ४१३ ००१
२५ अगस्त, २०२४
सेवा में,
माननीय थानाध्यक्ष महोदय,
सोलापुर – ४१३ ००१
विषय : सार्वजनिक गणेशोत्सव में ऊँची आवाज में बजनेवाले रेकार्डों की ओर ध्यान खींचना।
मान्यवर,
मैं एक विद्यार्थी हूँ और राम गली में रहता हूँ। आजकल गणेशोत्सव में, ऊँची आवाज में रेकॉर्ड बजाए जाते हैं। इससे मैं परेशान हूँ। मुझ जैसे अनेक विद्यार्थी और लगभग सभी नागरिक लाउडस्पीकरों के शोर से परेशान हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि दिन-रात में केवल कुछ घंटों के लिए ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जाए। लाउडस्पीकर की आवाज भी धीमी रखी जाए। इससे सबको सुविधा होगी और उत्सव भी अच्छा लगेगा।
आशा है, आप जल्दी ही उचित कार्रवाई करेंगे। आपके उत्तर की प्रतीक्षा है।
धन्यवाद।
विनीत,
प्रशांत दिघे
अधिक पत्रों के लिए :