खेलों के लिए आवश्यक तैयारी और खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
८/७, मानसरोवर,
अणुशक्ति नगर,
देवनार,
मुंबई – ४०० ०९४
१० जुलै, २०२४
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
केंद्रिय विद्यालय,
मुंबई – ४०० ०९४
विषय : खेलों की तैयारी और सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना-पत्र।
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि इस वर्ष हमारे विद्यालय ने क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बहुत नाम कमाया है। इस सफलता से उत्साहित होकर विद्यालय के अनेक छात्र विभिन्न टीमों में अपने नाम देने के लिए इच्छुक हैं। इससे पहले कि आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए टीमों का चुनाव किया जाए, यह आवश्यक हो जाता है कि अपने विद्यालय के खेल के मैदान की समुचित सफ़ाई, ऊँचे-नीचे गड्ढों की भराई, माप के अनुसार मैदान की निशानदेही और यथास्थान पोल गड़वाने की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त खेल की आवश्यक सामग्री गेंद, बल्ले, हॉकीस्टिक, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जाली (नेट) आदि का यथोचित प्रबंध करना भी आवश्यक है।
इस दिशा में अनेक छात्रों और हमारे व्यायाम शिक्षकों में भी काफी उत्साह है। हमने मुख्य व्यायाम शिक्षक महोदय से भी निवेदन किया है। वे अभी से खेलों का अभ्यास आरंभ कराना चाहते हैं।
आशा है, दिए गए विवरण के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने और सामग्री जुटाने की दिशा में आप शीघ्र ही यथोचित कदम उठाने की कृपा करेंगे। कष्टार्थ क्षमाप्रार्थी हूँ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित कुमार
(खेल-सचिव, कक्षा सातवीं)
अधिक पत्रों के लिए :