दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो दिन का अवकाश माँगते हुए अपने प्रधानाचार्या जी को आवेदन-पत्र लिखो।

सेवा में,

प्रधानाचार्या,

मॉडर्न स्कूल,

सोलापुर – ४१३ ००२

१६ नवंबर, २०२४

 

विषय : दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो दिन के अवकाश हेतु आवेदन

 

महोदया,

विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा छठी ‘ब’ की छात्रा हूँ। कल विद्यालय से घर लौटते समय मेरी साइकिल एक लॉरी से टकरा गई थी। मुझे घुटने में काफी चोट लग गई थी। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने दवा दी और मुझे दो दिन आराम करने के लिए कहा है। इसलिए दो दिन मैं विद्यालय आने से असमर्थ हूँ।

 

आपसे प्रार्थना है कि मुझे १७-११-२०२४ तथा १८-११-२०२४ दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

 

धन्यवाद सहित,

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

नेहा जैन

(छठी ‘ब’)

अधिक पत्रों के लिए :