अपनी बड़ी बहन के विवाह में सम्मिलित होने के लिए १५ दिनों की छु‌ट्टी के लिए अपनी प्रधानाचार्या जी को प्रार्थना-पत्र लिखो।

१०, बालासिनोर सोसायटी,

कांदिवली (पश्चिम),

मुंबई – ४०० ०६७

२० जुलाई, २०२४

 

सेवा में,

माननीया प्रधानाचार्या जी,

सर्वोदय बालिका विद्यालय,

मालाड (पश्चिम),

मुंबई – ४०० ०६४

 

विषय : १५ दिनों की छुट्टी के लिए प्रार्थना।

 

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मुझे अपनी बड़ी बहन के विवाह में शामिल होने के लिए, इलाहाबाद जाना है। मुझे वहाँ परिवार के साथ पूरे समय तक रहना होगा।

 

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे २१ जुलाई से ५ अगस्त तक, १५ दिनों की छु‌ट्टी देने की कृपा करें।

 

सधन्यवाद,

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,

सविता पांडेय

(कक्षा ५ ‘ब’)

अधिक पत्रों के लिए :