अपनी अध्यापिका को पत्र लिखकर दो दिनों की छुट्टी देने की प्रार्थना करो।

४, कृष्ण कुंज,

लल्लूभाई पार्क रोड,

अंधेरी (पश्चिम),

मुंबई – ४०० ०५८

१४ जुलाई, २०२४

 

सेवा में,

माननीया अध्यापिका,

बी. एल. रुइया हाईस्कूल,

विले पार्ले (पूर्व),

मुंबई – ४०० ०५७

 

विषय : दो दिनों की छुट्टी के लिए प्रार्थना।

 

महोदया,

विनम्र निवेदन है कि मैं अचानक बीमार हो गई हूँ। इसलिए मैं दो दिन स्कूल नहीं आ सकूँगी।

 

अतः दो दिनों १५ और १६ जुलाई की छुट्टी देने की कृपा करें।

 

सधन्यवाद,

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या, 

आभा शर्मा। 

(कक्षा ५ ‘ब’)

अधिक पत्रों के लिए :