अपने मोहल्ले की गंदगी जल्दी दूर कराने के लिए नगराध्यक्ष को पत्र लिखो।
९९, गांधी चौक,
अहमदनगर – ४१४ ००१
१९ अगस्त, २०२४
सेवा में,
श्रीमान नगराध्यक्ष महोदय,
नगरपालिका परिषद,
अहमदनगर
विषय : मोहल्ले की गंदगी दूर कराने की प्रार्थना।
महोदय,
मैं गांधी चौक में इकट्ठी भारी गंदगी की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ। पिछले तीन-चार दिनों से यहाँ सफाई न होने के कारण काफी कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। बरसात के कारण उसमें सड़ाँध पैदा हो रही है। मच्छर और दूसरे जीव-जंतु बढ़ गए हैं। सबसे अधिक कष्टदायक तो वह दुर्गंध है जो शायद कूड़े के नीचे पड़े किसी जानवर के शेष से निकल रही है। इस गंदगी के कारण कोई भी संक्रामक रोग फैल सकता है।
कृपया जल्दी ही जरूरी कदम उठाने का कष्ट करें।
धन्यवाद।
विनीत,
अविनाशचंद्र
अधिक पत्रों के लिए :