वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखो।
३०३, आदित्य टावर,
मेमनगर, सिन्नर,
नासिक – ४२२ १०३
७ अगस्त, २०२४
प्रिय मित्र तुषार,
सप्रेम नमस्ते।
आज ही तुम्हारे भाई से ज्ञात हुआ कि तुमने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सूचना पाकर मुझे बहुत खुशी हुई। मेरी बधाई लो।
आशा है, तुम इसी तरह मेहनत से पढ़ाई करोगे और आगे भी वार्षिक परीक्षाओं में तुम्हें प्रथम स्थान मिलेगा। शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा मित्र,
नीरज
अधिक पत्रों के लिए :