तुमने नए स्कूल में दाखिला लिया है। इसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो।

५६, सूर्य महल,

नेताजी सुभाष पथ, 

मुंबई – ४०० ०२० 

१७ जून, २०२४

 

प्रिय नीलेश,

सप्रेम नमस्कार।

इस बार की हमारी गर्मियों की छुट्टियाँ दक्षिण भारत के प्रवास में बीतीं।

 

पिछले हप्ते ही हम घर लौटे हैं। हमारा स्कूल शुरू हो गया है।

 

इस बार मैंने एक नए स्कूल में दाखिला लिया है। इसका नाम ‘नवभारत विद्या भवन’ है। यह स्कूल सन् १९९० में शुरू हुआ था। कुछ ही सालों में इसने बहुत प्रतिष्ठा प्राप्त कर ली है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद तथा अन्य प्रवृत्तियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इस स्कूल की क्रिकेट टीम पिछले साल पूरे महानगर में सर्वप्रथम रही थी। मैं जूनियर क्रिकेट टीम का सदस्य बन गया हूँ। मुझे यह स्कूल बहुत अच्छा लगता है।

 

अपने माता-पिता से मेरा प्रणाम कहना।

 

तुम्हारा मित्र, 

कमल पंचोली

अधिक पत्रों के लिए :