तुमने एक पिल्ला पाला है। उसके बारे में मित्र को पत्र लिखो।
१११, कमल कुंज,
टैगोर चौक,
अमरावती – ४४४६०१
१० सितंबर, २०२४
प्रिय अरुष,
सप्रेम नमस्कार।
तुम्हारा पत्र मिला। तुमने अपने पालतू तोते के बारे में लिखा था। यह पढ़कर बड़ी खुशी हुई।
कुछ दिन पहले हमारे यहाँ एक पिल्ला आ गया था। वह भूखा था। हमने उसे दूध-भात खिलाया। हम सबको वह बहुत अच्छा लगा। तब से वह हमारे घर में ही रहता है। मेरे साथ वह खूब खेलता है। हमने उसके रहने की व्यवस्था कर दी है। माँ उसे दूध-रोटी खिलाती है। कल हमने जानवरों के डाक्टर से उसे टीका भी लगवाया है। हम उसे ‘शेरा’ कहकर बुलाते हैं।
पिता जी और माता जी से मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,
कमलकिशोर
अधिक पत्रों के लिए :