तुमने एक पिकनिक का आयोजन किया है। उसमें शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखो।
२३, शांति सदन,
राजा राममोहन राय रोड,
मुंबई – ४०० ००४
२० अक्तूबर, २०२४
प्रिय मित्र राकेश,
सप्रेम नमस्कार।
मैंने अपने मुहल्ले के साथियों की एक पिकनिक का आयोजन किया है। हम सभी मिलकर २५ अक्तूबर को तुलसी लेक जाएँगे। हमारी बस सुबह आठ बजे चौपाटी से रवाना होगी। इस पिकनिक में शामिल होने के लिए मैं तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ। हमारे साथ मुहल्ले के दो सज्जन भी रहेंगे। तुम्हारे गानों और चुटकुलों से पिकनिक का आनंद और बढ़ जाएगा।
आशा है, तुम जरूर आओगे।
तुम्हारा मित्र,
चंद्रमोहन
अधिक पत्रों के लिए :