तुम्हारी छोटी बहन को जिले की चित्रकला-स्पर्धा में पहला इनाम मिला है। पत्र लिखकर उसे बधाई दो।
२८, माधव कृपा,
नासिक – ४२२ ००१
५ दिसंबर, २०२४
प्रिय लता,
कल पिता जी का फोन आया था। उन्होंने यह खुशखबर दी कि जिले की चित्रकला-स्पर्धा में तुम्हें पहला इनाम मिला है। इस सफलता के लिए मेरी ओर से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई। चित्रकला के प्रति तुम्हारे लगाव और परिश्रम का ही यह सुंदर परिणाम है। तुम्हारे लिए एक बढ़िया ड्रॉइंग बुक भेज रहा हूँ।
तुम्हारी आवाज भी बहुत मधुर है। चित्रकला के साथ संगीत में भी तुम्हें दिलचस्पी लेनी चाहिए। भगवान करे, हर साल तुम्हें इसी प्रकार इनाम मिलते रहें।
माता जी और पिता जी को मेरा प्रणाम तथा छोटे साहिल को ढेर सारा प्यार।
तुम्हारा भाई,
संदीप सोलंकी
अधिक पत्रों के लिए :