तुम्हारी चाची की तबीयत ठीक नहीं है। इसके संबंध में उन्हें पत्र लिखो।

१५, शंकर भवन,

छत्रपति मार्ग, 

कोल्हापुर – ४१६ ००१ 

२० अक्तूबर, २०२४

 

पूज्य चाची जी,

सादर प्रणाम।

दो दिन पहले दीदी का पत्र आया था। उसमें लिखा था कि कुछ दिनों से आपकी तबीयत ठीक नहीं है। आपको एनीमिया की शिकायत है। एनीमिया में खून में लाल कणों की संख्या में कमी आती है। इससे शरीर में पीलापन आ जाता है और बहुत कमजोरी महसूस होती है।

 

डॉक्टर की दवा चल रही होगी। अब आपका स्वास्थ्य कैसा है? आप कुछ दिन तक आराम करें। खाने में टमाटर, बीट, हरी सब्जी तथा फलों का अधिक उपयोग करें। आशा है कुछ दिनों में आप अवश्य स्वस्थ हो जाएँगी।

 

मैं परीक्षा समाप्त होते ही आपसे मिलने आऊँगा।

 

चाचा जी को प्रणाम। बबली को ढेर सारा प्यार।

 

आपका भतीजा, 

नंदन

अधिक पत्रों के लिए :