तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारी बुआ ने अपने हाथ से बुना हुआ स्वेटर भेजा है। उन्हें पत्र लिखकर धन्यवाद दो।

४३, अमर निवास, 

महेश्वर रोड, 

नासिक – ४२२००१ 

२२ अक्तूबर, २०२४

 

पूज्य बुआ जी,

सादर प्रणाम।

कल मेरा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेरे जन्मदिन की दावत में मेरे कई मित्र और हमारे कुछ रिश्तेदार आए थे। मैंने केक काटा और सभी ने मुझे जन्मदिन पर बधाइयाँ दीं। उन्होंने मुझे तरह-तरह के उपहार भी दिए। उन सब उपहारों में सबसे बढ़िया उपहार आपका था। आपने मेरे लिए अपने हाथ से बुना हुआ जो स्वेटर भेजा है, वह मुझे बहुत पसंद आया है। स्वेटर की डिजाइन की मेरे मित्रों ने भी बहुत तारीफ की थी।

 

जन्मदिन की दावत में आपकी बहुत याद आई। यदि आप भी इस अवसर पर उपस्थित रहतीं तो सबकी खुशी दोगुनी हो जाती। आपके सुंदर और उपयोगी उपहार के लिए बहुत-बहुत आभार।

 

आशा है, आप सकुशल होंगी।

 

आपका भतीजा, 

कुणाल

अधिक पत्रों के लिए :