सफलता पर बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखो।

१०३, सलिल विला,

शिवाजी पार्क,

पुणे – ४११ ००१

१७ जून, २०२४

 

प्रिय मित्र धवल,

सप्रेम नमस्ते।

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक है, आशा है तुम सब भी कुशलपूर्वक होंगे। आज ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। ज्ञात हुआ कि तुमने जिला स्तर की चित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मित्र, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई।

 

अपनी इस विशेष उपलब्धि पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो।

 

अपनी माता जी तथा पिता जी को मेरा प्रणाम कहना। नन्ही तनीशा को मधुर प्यार।

 

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

अपूर्व

अधिक पत्रों के लिए :