माँ को पत्र लिखकर उसको लगी चोट के बारे में जानकारी प्राप्त करो।

५३, सूर्य महल,

शिवाजी नगर,

पुणे – ४११००५

८ अक्तूबर, २०१९

 

पूज्य माता जी,

सादर प्रणाम।

कल पिता जी का पत्र मिला। उन्होंने लिखा है कि तुम बाथरूम में गिर गई थी और तुम्हें चोट लगी है।

 

यह समाचार पढ़कर मुझे बहुत चिंता हो रही है। डॉक्टर का इलाज चल रहा होगा। तुम अब कैसी हो? मुझे विस्तार से समाचार अवश्य लिखना।

 

भगवान से प्रार्थना है कि तुम जल्दी ही स्वस्थ हो जाओ। परीक्षा समाप्त होते ही में तुम्हारे पास आऊँगा।

 

पिता जी को प्रणाम। हर्षिल को बहुत-बहुत प्यार।

 

तुम्हारा आज्ञाकारी बेटा, 

अशोक श्रीवास्तव

अधिक पत्रों के लिए :