जन्मदिन पर बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखो।
१२, कुसुम विला,
गोविंदगढ़,
महाबलेश्वर – ४१२८०६
७ जुलाई, २०२४
प्रिय मित्र रजत,
नमस्ते।
मित्र, तुम्हारा जन्मदिन निकट आ रहा है। तुम्हें इस अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई। मित्र, तुम सदा स्वस्थ और प्रसन्न रहो, मेरी यही शुभकामना है।
घर में सभी लोगों को यथायोग्य अभिवादन। पत्र देना।
तुम्हारा मित्र,
अलोक
अधिक पत्रों के लिए :