हिंदी परीक्षा में बैठने की अनुमति माँगते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
१५, गांधी सदन,
जवाहर गंज,
राजकोट – ३६० ००१
२ नवंबर, २०२४
पूज्य पिता जी,
सादर प्रणाम।
आपके आदेशानुसार मैंने वार्षिक परीक्षा की तैयारी की थी। आपके शुभाशीष से मैं कक्षा में सर्वप्रथम रहा हूँ। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि मुझे हिंदी में विशिष्ट योग्यता प्राप्त हुई है और मुझे बहुत-से पुरस्कार मिले हैं। अब मैं आगे प्रवेश परीक्षा में बैठना चाहता हूँ। उसके लिए मुझे आपकी अनुमति की आवश्यकता है। मुझे हिंदी में ७० प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
आशा है, आप मुझे इस परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान करेंगे। माता जी को सादर प्रणाम। भाई-बहनों के लिए प्यार। शेष कुशल।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
अनिल
अधिक पत्रों के लिए :