छोटे भाई को पत्र लिखकर वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

लक्ष्मी भुवन,

कमरा नं. ५,

शास्त्री मार्ग,

कानपुर – २०८ ००१

२२ मई, २०२४

 

प्रिय भाई सुनील,

शुभाशीर्वाद।

आज ही तुम्हारा पत्र मिला। उससे पता चला कि आगामी ७ जून को तुम अपनी वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मना रहे हो। उस दिन तुम अपने मित्रों को शानदार दावत दे रहे हो।

 

सुनील, तुम्हारी वर्षगाँठ तो सारे परिवार के लिए एक आनंदपूर्ण दिन है। मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि तुम यह समारोह अपने मित्रों के साथ मनाओगे। सारा दिन घर में चहल-पहल रहेगी। बड़े लोग तुमपर आशीर्वादों की वर्षा करेंगे और मित्रगण तुमपर शुभकामनाओं के फूल बरसाएँगे।

 

इस समारोह में शामिल होने के लिए तुमने मुझसे भी आग्रह किया है। कितना अच्छा होता यदि तुम्हारे आनंद और उल्लास में मैं शामिल हो पाती, किंतु क्या करूँ, २९ मई से मेरी परीक्षा शुरू हो रही है। उसकी तैयारी में व्यस्त होने के कारण मेरे लिए वहाँ आना संभव नहीं है। तुम बुरा तो नहीं मानोगे न?

 

मैं भले वहाँ न आ सकूँ, पर मेरा मन तो तुम्हें लाख-लाख दुआएँ दे रहा है। ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दे। तुम सदा स्वस्थ और प्रसन्न रहो। जीवन की राह पर तुम सदा आगे बढ़ते रहो और सफलताएँ हमेशा तुम्हारे कदम चूमती रहें। स्नेहभीगी बधाई के साथ। बस, अब के लिए इतना ही।

 

तुम्हारी बहन,

सुनीता

अधिक पत्रों के लिए :