चिड़ियाघर का वर्णन करते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र लिखो।
८, अपर्णा वैभव,
साने गुरुजी विद्यालय के पास,
दादर,
मुंबई- ४०० ०२८
२१ जुलाई, २०२४
प्रिय कल्याणी,
शुभाशीर्वाद।
यहाँ सभी सकुशल हैं। मैं तुम सभी की कुशलता की कामना करती हूँ।
पिछले दिनों मेरी सहेलियाँ मुझे चिड़ियाघर ले गईं। वहाँ हर पल मुझे तुम्हारी याद आती रही।
हमने वहाँ बाघ, सिंह, हिरन, तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, बंदर, जेब्रा और कंगारू देखे। एक ओर एक विशाल अजगर पड़ा हुआ था। दूसरी ओर भालुओं का जोड़ा था। पानी में मगर भी थे। हमने वहाँ कुछ अद्भुत पक्षी भी देखे।
जब तुम कभी छुट्टी में यहाँ आओगी, तब मैं तुम्हें भी यह सब दिखाने चिड़ियाघर ले चलूँगी।
सब को मेरा प्रणाम और स्नेह। पत्र शीघ्र देना।
तुम्हारी प्यारी दीदी,
शीतल
अधिक पत्रों के लिए :