बीमारी के बाद अपनी हालत के बारे में माँ को पत्र लिखो।
शाहू छात्रावास,
कोल्हापुर – ४१६ ००१
४ अगस्त, २०२४
पूज्य माता जी,
सादर प्रणाम।
आशा है, आप सब लोग सकुशल होंगे। पिछले हफ्ते मुझे ‘फ्लू’ हो गया था। समय पर डॉक्टर से दवा ले ली थी। अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ। डॉक्टर ने अभी दो दिन आराम करने के लिए कहा है। चाचा जी और चाची जी मेरी देखभाल कर रहे हैं। मेरे मित्र भी मुझसे मिलने आते रहते हैं।
माँ, तुम मेरी जरा भी चिंता मत करना। गणेशोत्सव के दिनों में मैं घर आऊँगा। तब तक मेरी घटक परीक्षाएँ भी समाप्त हो जाएँगी।
पिता जी को प्रणाम और सोनल को प्यार।
तुम्हारा आज्ञाकारी बेटा,
मयंक कुलकर्णी
अधिक पत्रों के लिए :