अपने स्वास्थ्य का समाचार देते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

५२, वृंदावन,

अणुशक्ति नगर,

मुंबई – ४०० ०९४

१ जून, २०२४

 

पूज्य पिता जी,

सादर प्रणाम।

बहुत दिनों की प्रतीक्षा के बाद आपका पत्र मिला। पढ़कर प्रसन्नता हुई। मैं यहाँ पर आपके आशीर्वाद से प्रसन्नचित्त हूँ। आपने मेरा स्वास्थ्य संबंधी समाचार पूछा है।

 

पिछले सप्ताह मौसम के बदलाव के कारण मुझे थोड़ा बुखार आ गया था, लेकिन नियमित रूप से दवाई लेने पर अब मेरा बुखार कम हो गया है। आशा करता हूँ कि दो या तीन दिन में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाऊँगा। आप मेरी चिंता न करें।

 

माता जी को मेरा सादर प्रणाम, भाई-बहनों के लिए प्यार। पत्र का उत्तर जल्दी दीजिएगा। 

 

आपका आज्ञाकारी बेटा,

विशाल

अधिक पत्रों के लिए :