अपने मित्र या सहेली को अपने जन्मदिन पर निमंत्रित करते हुए पत्र लिखो।

९, गोविंद निवास,

सरोजिनी मार्ग,

विले पार्ले (पश्चिम),

मुंबई – ४०० ०५७

२० जुलाई, २०२४

 

प्रिय नंदिनी,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि आगामी १ अगस्त को मेरा जन्मदिन है। उस दिन हमने एक समारोह का आयोजन किया है। इस अवसर पर मैं तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करती हूँ। तुम्हें इस समारोह में शामिल होना ही है। उस दिन हमारे स्कूल में तिलक पुण्यतिथि की छुट्टी रहेगी।

 

मेरी माताजी, दीदी तथा सभी सहेलियों की बहुत इच्छा है कि इस समारोह में तुम्हारे भजन-गीतों का कार्यक्रम भी रखा जाए। आशा है, तुम्हारी सुरीली आवाज सबको खुश कर देगी।

 

माताजी और दीदी तुम्हें स्नेहपूर्ण आशीर्वाद भेज रही हैं।

 

तुम एक दिन पहले ही आ जाना। यह न हो सके, तो उस दिन बहुत जल्दी ही आ जाना। मैं तुम्हारी राह देखती रहूँगी।

 

तुम्हारी प्रिय सहेली,

अपराजिता।

अधिक पत्रों के लिए :