अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर उसे यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दो।
४५, समर्थ सदन,
भवानी शंकर रोड,
मुंबई – ४०० ०२८
७ जुलाई, २०२४
प्रिय देवेंद्र,
सप्रेम आशीर्वाद।
कल दीदी का पत्र आया। उससे पता चला कि पिछले सप्ताह विद्यालय से लौटते हुए तुम एक साइकिल से टकरा गए थे। उससे तुम्हारे दाएँ घुटने में चोट लग गई थी।
देवेंद्र, यातायात के कुछ सरल नियम है। हमें उनकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
सड़क पर चलते समय पदपथ का उपयोग करना चाहिए। जहाँ पदपथ न हो वहाँ सड़क के बाईं ओर चलना चाहिए। रास्ता पार करते समय दाएँ-बाएँ देखना चाहिए। सिगनल के नियमों का हमें सदैव पालन करना चाहिए। सुरक्षा के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी है। आशा है, तुम इनका पालन करोगे।
माता-पिता को प्रणाम।
तुम्हारा भाई,
अशोक
अधिक पत्रों के लिए :