हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

यदि मेरे पंख होते...

यदि मेरे पंख होते...

पक्षियों का जीवन कितना सुंदर होता है! जहाँ जाना चाहते हैं, वहाँ झट से उड़कर पहुँच जाते हैं! कितना अच्छा होता यदि भगवान ने मुझे भी पंख दिए होते!

 

यदि मेरे पंख होते तो मैं भी पक्षियों की तरह आसमान में दूर-दूर तक उड़ता । उड़कर पेड़ों पर पहुँच जाता और मनचाहे फल खाता। आम के दिनों में तो सचमुच मजा आ जाता। आम की डाल पर बैठकर मैं पके-पके स्वादिष्ट आम खाता।

 

पंख होने पर मुझे विद्यालय जाने के लिए बस की जरूरत न पड़ती। मैं साइकिल लाने के लिए पिता जी से जिद न करता । मुझे सड़क पर चलने की जरूरत ही न होती। किसी वाहन से टकराने और दुर्घटना का शिकार होने का भी डर न रहता।

 

पंख होने पर मेरी जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ होतीं।

अधिक निबंध के लिए :