हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

यदि मैं किसान होता…

यदि मैं किसान होता

हमारे देश की सत्तर प्रतिशत से अधिक जनसंख्या गाँवों में रहती है। गाँवों में रहनेवाले ज्यादातर लोगों का पेशा खेती है। खेती करनेवाले किसान कहे जाते है। मैं अक्सर सोचा करता हूँ, यदि मैं किसान होता…

 

यदि मैं किसान होता, तो खूब मेहनत से खेती करता। अब तो खेती करने के नए नए तरीके निकले हैं। मैं उन नए तरीकों का अपनी खेती में प्रयोग करता।

 

यदि मैं किसान होता, तो अपने खेतों में भरपूर खाद डालता। रासायनिक खाद के साथ-साथ खेतों में में कंपोस्ट खाद भी डालता। मैं सुधारित बीज लेकर खेतों में बोवाई कराता। इन सब कामों के लिए मैं ट्रैक्टर आदि कृषियंत्रों का भी उपयोग करता।

 

अच्छी पैदावार के लिए समय-समय पर खेतों में सिंचाई करना जरूरी होता है। यदि में किसान होता, तो बैंक से कर्ज लेकर अपने खेतों पर पंपिंग सेट जरूर लगवाता, जिससे ठीक समय पर सिंचाई की जा सके। यदि मैं किसान होता, तो फसलों की रक्षा के लिए कीटनाशक दवाइयों का सहारा लेता। 

 

यदि मैं किसान होता, तो सरकार की मदद से अपने गाँव में छोटे-मोटे धंधे शुरू करवाता ताकि कुछ हद तक बेकारी दूर हो सके। 

 

किंतु ये सारी इच्छाएँ तभी पूरी हो पाती, जब मैं किसान होता।

अधिक निबंध के लिए :