हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

विद्यालय का वार्षिकोत्सव

हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम रखे जाते हैं। ये कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं।वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों में बड़ा उत्साह होता है।

 

वार्षिकोत्सव विद्यालय के सभा भवन में मनाया जाता है। सभा भवन को रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया जाता है। द्वार पर बिजली के बल्बों के तोरण लगाए जाते हैं। खेल के मैदान को भी साफ-सुथरा बनाया जाता है।वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शुरू होने के पहले सभी शिक्षक और विद्यार्थी सभा-भवन में अपनी-अपनी जगह बैठ जाते हैं। किसी बड़े व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है।

 

वार्षिकोत्सव की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदना की जाती है। फिर प्रधानाचार्य महोदय के आग्रह पर मुख्य अतिथि दीपक जलाते हैं। प्रधानाचार्य महोदय मुख्य अतिथि का परिचय देते हैं। वे विद्यालय की प्रगति के बारे में बताते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत  किए जाते हैं।जिन   में नृत्य, भाषण, गीत, ड्रामा, आदि कार्यक्रम शामिल हैं।

 

उत्सव के अंत में मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को पुरस्कार देते हैं। ये पुरस्कार भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को दिए जाते हैं।

 

गए वर्श में कक्षा में पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिया जाता है।  इसके बाद विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि तथा अन्य लोगों को धन्यवाद देते हैं। फिर राष्ट्रीय गान ‘जन-गण-मन…’ के साथ वार्षिकोत्सव समाप्त हो जाता है।

 

वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विद्यालय में छुट्टी रहती है।

अधिक निबंध के लिए :