हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन बहन-भाई के रिश्तों को मजबूत करनेवाला त्योहार है। यह हमारे देश का एक मुख्य त्योहार है। यह त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई को राखी बाँधती है और उसका मुँह मीठा करती है। भाई बहन को उपहार देता है और जीवन भर उसकी रक्षा का प्रण लेता है।

 

राखी को रक्षाबंधन, श्रावणी अथवा नारियल पूर्णिमा भी कहते हैं। जब बहन भाई को राखी बाँधती है, तब भाई का कर्तव्य हो जाता है कि वह हर प्रकार से अपनी बहन की रक्षा करे।इस दिन भव्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। पूजा के लिए हर कोई नए और सुंदर वस्त्र पहनता है। 

 

नाजुक से धागे की यह मज़बूत डोर जीवन भर का भरोसा होती है। यह त्योहार केवल खून के रिश्तों के बीच प्रतिबंधित नहीं है, किन्ही दो व्यक्तियों के बीच इसे स्थापित किया जा सकता है। 

 

राखी के धागों का बहुत महत्त्व होता है। मालवा के सूबेदार बहादुरशाह ने चित्तौड़ पर हमला करने की तैयारी की थी। तब चित्तौड़ की रानी कर्मवती ने मुगल बा

अधिक निबंध के लिए :