हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

रेल स्थानक

रेल स्थानक

रेल-स्थानक एक सार्वजनिक स्थान है। वहाँ हमेशा चहल-पहल रहती है। रेलगाड़ियाँ आती हैं और स्थानक पर रुकती हैं। जिनको कहीं पर जाना होता है, वे रेलगाड़ी पर सवार होते है। रेलगाड़ी सीटी देती है और चल पड़ती है।

 

रेल-स्थानक के प्लेटफार्म का दृश्य बहुत दिलचस्प होता है। अखबार के स्टॉल से यात्री समाचारपत्र और पत्रिकाएँ खरीदते है। खान-पान के स्टॉल पर प्रायः भीड़ रहती है। कोई गरमागरम समोसे या वडा-पाव खाता है और कोई चाय की चुस्कियाँ लेता है। प्लेटफार्म के जलकेंद्र से यात्री अपने-अपने डिब्बों में पानी लेते हैं। खिलौनों के स्टॉल से यात्री अपने बच्चों के लिए खिलौने खरीदते है।

 

रेलवे प्लेटफार्म पर कुछ बूट-पालिशवाले बैठते हैं। यात्रियों का सामान उठाने के लिए कुली रहते हैं। रेलवे के सिपाही स्थानक पर गश्त लगाते रहते हैं। रेल-स्थानक पर कुछ समय बिताना, सचमुच एक दिलचस्प अनुभव है।

अधिक निबंध के लिए :