हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
फुलवारी का नाम सुनते ही मन प्रसन्न हो उठता है।
फुलवारी में तरह-तरह के फूल खिलते हैं। कहीं चंपा महक रही है, कहीं चमेली महक रही है। गेंदा और सूरजमुखी के फूल मन मोह लेते हैं। फूलों के राजा गुलाब का तो कहना ही क्या! लाल, सफेद और पीले गुलाब देखते ही बनते हैं। इनकी खुशबू हवा में ताजगी भर देती है। रंगबिरंगी तितलियाँ फूलों पर मँडराती रहती है। फुलवारी में भौरों का गुंजन बड़ा मधुर लगता है।
माली फुलवारी में उगे फूलों के पौधों की देखभाल करता है। वह उन्हें रोज पानी देता है। वह बड़े पौधों को काट-छाँट कर सुंदर आकार देता है। सचमुच, फुलवारी हमारे मन को तरोताजा कर देती है। फुलवारी के फूल हमें हमेशा खुश रहने का संदेश देते हैं। हमें रोज सुबह-शाम फुलवारी में घूमने जाना चाहिए।
अधिक निबंध के लिए :