हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
सुभाषचंद्र बोस को हम ‘नेताजी’ के नाम से जानते हैं। सुभाषचंद्र बोस का जन्म २३ जनवरी १८९१ को बंगाल में हुआ था। वे बचपन से ही बहुत बुद्धिमान थे। सन १९१३ में उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से बी. ए. पास किया। फिर इंग्लैंड जाकर उन्होंने आई. सी. एस. की कठिन परीक्षा पास की।
सुभाष बाबू ने भारत में आकर ऊँची सरकारी नौकरी स्वीकार नहीं की। वे गांधी जी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े। अपने देश-प्रेम, त्याग और निडरता के कारण वे लोकप्रिय नेता बन गए। स्वतंत्रता की लड़ाई में वे कई बार जेल गए। देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने सिंगापुर में ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना की। उन्होंने भारत के लोगों से कहा था- “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा।”
दुर्भाग्य से सुभाषचंद्र बोस भारत को आजाद न देख सके। १८ अगस्त, १९४५ को बैंकॉक से जापान जाते हुए एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।
सुभाषचंद्र बोस भारतमाता के क्रांतिकारी सपूत थे। उनका दिया हुआ ‘जयहिंद’ का नारा भारत में हमेशा गूँजता रहेगा।
अधिक निबंध के लिए :