हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
प्रत्येक बालक के मन में कुछ न कुछ बनने की इच्छा होती है। मैं क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनना चाहता हूँ।
क्रिकेट के प्रति मुझे बचपन से ही लगाव रहा है। चार-पाँच साल की उम्र में ही बल्ला और गेंद मेरे खिलौने बन गए थे। माँ गेंद डालती थी और मैं बल्लेबाजी करता था। क्रिकेट के प्रति वही लगाव आज मेरी महत्त्वाकांक्षा बन गया है।
विश्व क्रिकेट में आज सचिन तेंडुलकर का बड़ा नाम है। आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ब्रेडमेन ने भी सचिन की प्रशंसा की है। मैं सचिन से भी दो कदम आगे बढ़ना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि हर मैच में मेरे चौकों-छक्कों की ऐसी झड़ी लगे कि दर्शक देखते रह जाएँ। मेरे बनाए हुए कीर्तिमानों को कोई न तोड़ सके। मेरी इच्छा है कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी मैं बेजोड़ माना जाऊँ।
एक सफल क्रिकेटर आज देखते ही देखते करोड़पति बन जाता है, लेकिन मैं धन के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। महान क्रिकेटर बनकर देश का गौरव बढ़ाना ही मेरी अभिलाषा है।
अधिक निबंध के लिए :