हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
मेरे गाँव में महादेव का एक पुराना मंदिर है। उसके आस-पास हर साल सावन के महीने में एक बड़ा मेला लगता है। पिछले साल मैं भी एक मित्र के साथ यह मेला देखने गया था।
मेले में आस-पास के गाँवों से बहुत-से लोग आए हुए थे। कुछ लोग पैदल आए थे। कुछ बैलगाड़ियों में बैठकर आए थे। कुछ किसान अपने ट्रैक्टरों में तो कुछ बसों में आए थे। ये सब रंगबिरंगे कपड़े पहने हुए थे।
मेले में चारों ओर दुकानें सजी हुई थीं। कुछ लोग मिठाइयाँ खरीद रहे थे। कुछ लोग कपड़े खरीद रहे थे। खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ थी। बरतनों और चूड़ियों की दुकानों पर महिलाएँ खरीदारी कर रही थीं एक जगह मदारी बंदर-बँदरिया का खेल दिखा रहा था। दूसरी तरफ कुछ लोग आकाश झूले पर झूलने का मजा ले रहे थे।
हम दोनों मित्रों ने देर तक मेले का आनंद लिया। हमने मिठाई खाई, फोटो खिंचवाए और हवा भरे गुब्बारों पर निशाना लगाया हमने मिनी रेलगाड़ी में बैठने का भी मजा लिया।
आज भी मैं उस मेले को भूला नहीं हूँ।
अधिक निबंध के लिए :