हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

मेरा यादगार पर्यटन

mera yadgar paryatan

नाताल की छुट्टियों में मैं अपने सहपाठियों के साथ वज्रेश्वरी के पर्यटन पर गया था। हमारे साथ वर्ग-शिक्षक भी थे।

 

मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से वसई स्टेशन तक हम लोकल रेलगाड़ी में बैठकर गए। वहाँ से एस. टी. बस में बैठकर हम वज्रेश्वरी पहुँचे।

 

वहाँ कुछ नाश्ता करने के बाद हमने मंदिर में वज्रेश्वरी देवी के दर्शन किए। हमने वहाँ के प्रसिद्ध गर्म पानी के कुंडों में स्नान किया। दोपहर को हमने भोजन किया।

 

भोजन के बाद हमने वहाँ क्रिकेट, फुटबाल तथा कबड्डी आदि खेल खेले। हमारे कुछ मित्रों ने अंत्याक्षरी का आनंद लिया। शाम को लौटते समय हमने गणेशपुरी आश्रम देखा। इस पर्यटन में हमें बहुत आनंद आया। मुझे इस पर्यटन की याद बार-बार आती रहती है।

अधिक निबंध के लिए :