हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

मेरा प्रिय फूल - गुलाब

मेरा प्रिय फूल - गुलाब

वैसे तो प्रत्येक फूल सुंदर होता है और प्यारा लगता है, परंतु गुलाब मेरा सबसे प्रिय फूल है।

 

गुलाब को ‘फूलों का राजा’ कहते हैं। कोई भी दूसरा फूल गुलाब की बराबरी नहीं कर सकता। गुलाब का रूप-रंग और उसकी सुगंध अद्भुत होती है।

 

गुलाब बगीचे की शोभा बढ़ा देता है। वह गुलाबी, लाल, सफेद तथा पीले रंग का होता है। गुलाब का कई प्रकार से उपयोग किया जाता है। गुलाब से गुलकंद बनाया जाता है। गर्मी के दिनों में शीतलता प्राप्त करने के लिए लोग गुलकंद का इस्तेमाल करते हैं। गुलाब का इत्र भी उत्तम होता है। गुलाब की पंखुड़ियाँ औषधि बनाने के काम आती हैं। गुलाब का हार बहुत ही मनमोहक होता है। गुलाब का एक फूल भी अपनी जगह काफी आकर्षक लगता है।

 

नेहरू चाचा हमेशा अपने कोट में लाल गुलाब लगाया करते थे। भारतीय बच्चे लाल गुलाब के साथ नेहरू चाचा को और नेहरू चाचा के साथ लाल गुलाब को याद करते रहते हैं।

 

गुलाब सभी को आनंद देता है। वह काँटों के बीच भी खिला रहता है। हमें अपने जीवन में गुलाब की तरह कठिनाइयों में भी मुस्कराते रहना चाहिए।

अधिक निबंध के लिए :