हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

मेरा प्रिय खेल - फुटबॉल

फुटबॉल मेरा प्रिय खेल

दुनिया में तरह-तरह के खेल खेले जाते हैं। उन सबमें फुटबॉल मेरा प्रिय खेल है।

 

फुटबॉल मैदानी खेलों का राजा है। क्रिकेट की तरह फुटबॉल भी विदेशी खेल है। इस खेल में खिलाड़ियों के दो दल होते हैं। हर दल में ११ खिलाड़ी होते हैं। हर दल में एक-एक गोलरक्षक होता है। फुटबॉल का खेल ९० मिनट में पूरा होता है। फुटबॉल खेलने से हमें तेज दौड़ने का अभ्यास होता है। इस खेल से खिलाड़ियों में सतर्कता, चतुराई और तेजी से निर्णय लेने की शक्ति का विकास होता है।

 

सचमुच, तन-मन को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए फुटबॉल एक अच्छा खेल है।

अधिक निबंध के लिए :