हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूँ। इसलिए मेरा जन्मदिन बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है।
मेरा जन्मदिन एक अगस्त को आता है। इस दिन मैं सुबह जल्दी उठता हूँ। मैं नहा-धोकर नए कपड़े पहनता हूँ। फिर मैं अपने माता-पिता को प्रणाम करता हूँ। वे प्यार से मुझे गले लगाते हैं और ढेर सारे आशीर्वाद देते हैं।
इस दिन माँ बढ़िया-बढ़िया मिठाइयाँ बनाती है। शाम को मैं अपने मित्रों को दावत देता हूँ। मैं जन्मदिन का केक काटता हूँ। उस समय हमारा घर ‘हैप्पी बर्थ डे टु यू’ की आवाज से गूँज उठता है। मेरे मित्र मुझे तरह-तरह के उपहार देते हैं। मैं उन सबका आभार मानता हूँ। हमारे कुछ रिश्तेदार भी मेरे जन्मदिन की दावत पर हमारे घर आते हैं। वे भी मुझे उपहार तथा आशीर्वाद देते हैं। इस तरह मेरा जन्मदिन बड़े आनंद में बीतता है। मुझे अपना जन्मदिन बहुत प्रिय है।
अधिक निबंध के लिए :