हिंदी निबंध लेखन

MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)

मेरा गाँव

मेरा गाँव

मेरे गाँव का नाम सीतापुर है। गाँव की आबादी लगभग एक हजार लोगों की है। मेरे गाँव में सबसे ज्यादा बस्ती किसानों की है। मेरे गाँव में अनाज व्यापारी, लुहार, बढ़ई, धोबी, दर्जी आदि लोग भी रहते हैं।

 

कुछ वर्ष पहले गाँव के लोगों ने मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए थे। आज वे बड़े हो गए हैं। उनके कारण पूरा गाँव हरा-भरा और सुंदर दिखाई देता है।

 

मेरे गाँव की दुकानों में जरूरी चीजें मिलती है। गाँव में एक पाठशाला है। इसमें सातवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। गाँव में एक दवाखाना और डाकघर भी है। डाकघर के पास ग्रामपंचायत का भवन है। मेरे गाँव का शिवालय बहुत प्रसिद्ध है। वहाँ हर साल शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है। मेरे गाँव के लोग बहुत मेहनती हैं। वे सब मिल-जुलकर रहते हैं और जरूरत के समय एक-दूसरे की सहायता करते हैं।

 

सचमुच, मेरा गाँव एक आदर्श गाँव है।

अधिक निबंध के लिए :