हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
हिंदी निबंध लेखन
MIDDLE SCHOOL LEVEL (For Class 5 to 7)
माली को कौन नहीं जानता? वह फूलों की मालाएँ बनाता तथा बेचता है।
माली बगीचे की रखवाली करता है वह बगीचे में तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाता है। वह इन पौधों की देखभाल करता है और उन्हें पानी देता है। वह कैंची से पौधों को काटता छाँटता है उसे फूलों और पौधों की अच्छी जानकारी होती है।
माली बड़े सवेरे उठता है। वह बगीचे में खिले हुए फूलों को चुनता है। फूलों से वह हार, माला, वेणी और गजरे बनाता है, उन्हें बाजार में जाकर बेचता है। वह फूल और हार मंदिरों में पहुँचाता है। वह फूलों की पुड़िया लोगों के घर पर भी पहुँचाता है। लोग माली से फूल और हार खरीदते है वे फूल और हार को भगवान की मूर्ति पर चढ़ाते है।
माली मेहनती आदमी होता है। माली की पत्नी को ‘मालिन’ कहते हैं। वह माली को उसके काम में सहयोग देती है।
अधिक निबंध के लिए :